• Home
  • News
  • Uttarakhand: Fear of dengue started troubling after rain! Administration sprayed bleaching powder in Haldwani, made special appeal to people

उत्तराखण्डः बारिश के बाद सताने लगा डेंगू का डर! हल्द्वानी में प्रशासन ने ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव, लोगों से की विशेष अपील

  • Awaaz Desk
  • July 09, 2024
Uttarakhand: Fear of dengue started troubling after rain! Administration sprayed bleaching powder in Haldwani, made special appeal to people

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु जलभराव क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव साथ ही लोगों को दवाईयां मुहैया कराई गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि विगत दिनों अत्यधिक वर्षा के कारण हल्द्वानी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही प्रेमपुर लोशज्ञानी क्षेत्र में अत्यधिक जलभराव होने के कारण क्षेत्र में नगर निगम की टीम द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कराया गया वही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवाईयों का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को जलजनित रोग एवं वेक्टर जनित रोग की जानकारियां दी गई तथा इनके बचाव के बारे में बताया गया। श्री बाजपेयी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु सावधानियां ज़रूरी है इसलिए घर के आंगन, लॉन, छतों, कूलर, गमले की ट्रे, खुली पानी की टंकी आदि की नियमित सफाई करें। बुखार होने पर चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें। 


संबंधित आलेख: