• Home
  • News
  • Uttarakhand: Horrific road accident in Champawat! Two lives were claimed in the accident near Dungra Bora. The vehicle fell into a ditch and was reduced to rubble.

उत्तराखण्डः चंपावत में भीषण सड़क हादसा! डूंगरा बोरा के पास हादसे ने छीनी दो जिंदगियां, खाई में गिरा वाहन बना मलबे का ढेर

  • Awaaz Desk
  • November 04, 2025
Uttarakhand: Horrific road accident in Champawat! Two lives were claimed in the accident near Dungra Bora. The vehicle fell into a ditch and was reduced to rubble.

लोहाघाट। उत्तराखण्ड में आज मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां चंपावत जिले के डूंगरा बोरा से लोहाघाट की आ रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक लोहाघाट विकास खंड के ग्राम डूंगराबोरा निवासी मुकेश कुमार पुत्र फकीर राम अपनी टैक्सी वैगन आर से लोहाघाट की ओर आ रहे थे। कार में सवार मनीषा पुत्री हजारी राम और विक्रम राम पुत्र सुरेश राम सवार थे। बताया गया कि डूंगरा बोरा के पास पहुंचते ही वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद घायल विक्रम को किसी तरह खाई से निकलकर सड़क पर पहुंचाया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुट गई। पुलिस ने दोनों शवों को खाई से निकालकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। 


संबंधित आलेख: