उत्तराखण्ड: रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक! ग्रामीण को बनाया निवाला, दहशत में लोग
रुद्रप्रयाग। जनपद के ग्रामसभा जोंदला के पाली तोक में बुधवार को 55 वर्षीय मानबर सिंह बिष्ट पर गुलदार ने हमला कर उनकी जान ले ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। सूचना मिलने पर युवा नेता मोहित डिमरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग से गश्त व्यवस्था को मजबूत करने, स्कूलों के आसपास वनकर्मियों की तैनाती करने और गांव के आसपास की झाड़ियों को साफ करवाने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं दहशत का माहौल भी बना हुआ है। बता दें कि पहाड़ों पर जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इस दौरान जहां जानमाल का नुकसान हो रहा है, वहीं ग्रामीणों की फसलें को भी जंगली जानवरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है।