• Home
  • News
  • Uttarakhand: Major accident in Gaurikund, an important stop of Kedarnath Yatra! Bolero vehicle stuck in Mandakini river, 13 people rescued

उत्तराखण्डः केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव गौरीकुण्ड में बड़ा हादसा! मन्दाकिनी नदी में समाया बुलेरो वाहन, 13 लोगों को किया रेस्क्यू

  • Awaaz Desk
  • September 25, 2024
Uttarakhand: Major accident in Gaurikund, an important stop of Kedarnath Yatra! Bolero vehicle stuck in Mandakini river, 13 people rescued

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुण्ड में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बुलेरो वाहन राजमार्ग से गिरकर मन्दाकिनी नदी में समा गया। वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। एक व्यक्ति का रेस्क्यू जारी है। घटना में गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया। इस दौरान एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के साथ मेडिकल टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड के समीप महिंद्रा मैक्स वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं बचाव कार्यों में जुटी। बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे, जिसमें से 13 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जबकि एक की तलाश अभी जारी है। सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका ईलाज जारी है। दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। 


संबंधित आलेख: