उत्तराखण्डः सितारगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 25 लाख की नशीली दवाई पकड़ी, दो भाई गिरफ्तार
सितारगंज। उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र से एएनटीएफ की टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर और घर से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल, इंजेक्शन और टेबलेट्स बरामद की है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एएनटीएफ की टीम ने सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के सिसैया में राजेश मेडिकल स्टोर और मेडिकल के सामने मकान के कमरे से भारी मात्रा में नशे का जखीरा पड़ा है। इस दौरान पुलिस ने मेडिकल स्वामी राजेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल सिंह और उसके भाई हरपाल सिंह पुत्र महेंद्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशे के कैप्सूल इंजेक्शन और टेबलेट्स बरामद की है। टीम के द्वारा 1 लाख 53 हजार 176 नशे के कैप्सूल और 5949 नशे के इंजेक्शन सहित 57050 नशे के टैबलेट बरामद किए हैं। बरामद नशीली दवाइयों की कीमत करीब 25 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।