उत्तराखण्डः एक माह बाद भी नहीं मिला रुद्रपुर से लापता बच्चा! कांग्रेसियों संग कोतवाली पहुंचे परिजन, एसपी सिटी के सामने फूट-फूटकर रोई मां

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक माह से लापता हुए बच्चे की बरामदगी की मांग को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने बच्चे के परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और बच्चे की बरामदगी की मांग की। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल को प्रार्थना पत्र सौंपा गया और उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाते हुए जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर की आदर्श कॉलोनी से 2 जुलाई को लापता हुए हमजा बेग का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस टीम द्वारा लगातार हमजा बेग की तलाश की जा रही है और परिजनों के द्वारा भी सूचना के आधार पर बच्चे को तलाशा जा रहा है। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी जब बच्चे का कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली पहुंचकर एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात की और उनको प्रार्थना पत्र देते हुए जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई। इस दौरान बच्चे की मां ने रोते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल से बच्चे को बरामद करने की गुहार लगाई। कहा कि अगर उसका बच्चा बरामद नहीं हुआ तो वह भी खुदकुशी कर लेगी। वहीं रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया पूरे मामले में टीम को लगाया गया है। पुलिस की कई टीमों के साथ एसओजी की टीम को लगाया गया है। प्रयास किया जा रहे हैं जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाए।