उत्तराखण्डः मुफ्ती शमून कासमी का कुमाऊं दौरा! मदरसों पर सख्ती का संदेश, काशीपुर में भाजपाईयों ने किया स्वागत
काशीपुर। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी तीन दिन के कुमाऊं दौरे पर हैं। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नियमों का पालन न करने वाले मदरसों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मीडिया से बातचीत करते हुए कासमी ने स्पष्ट किया कि राज्य में सभी मदरसों को नियमों के तहत संचालित करना होगा। उन्होंने कहा कि जो मदरसे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मीडिया और आम जनता से अपील की जा रही है कि अगर ऐसी कोई जानकारी हो, तो तुरंत सूचित करें। कासमी ने धामी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सरकार पारदर्शिता और अनुशासन के लिए जानी जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा। इस दौरे के दौरान वह कुमाऊं क्षेत्र में मदरसा शिक्षा की स्थिति की समीक्षा करेंगे और सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने की दिशा में काम करेंगे।