• Home
  • News
  • Uttarakhand: Newly appointed Inspector General of Police Riddhim Agarwal reached Nainital! Said a big thing about tourists

उत्तराखण्डः नैनीताल पहुंची नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल! पर्यटकों को लेकर कही बड़ी बात

  • Awaaz Desk
  • March 21, 2025
Uttarakhand: Newly appointed Inspector General of Police Riddhim Agarwal reached Nainital! Said a big thing about tourists

नैनीताल। नवनियुक्त पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने नैनीताल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में राजस्व पुलिस से 6 चौकियां और 3 थाने रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर हुए हैं, जिसके सम्बंध में उनके द्वारा जनपद के सभी एसएसपी, एसपी व एडिशनल एसपी को इन क्षेत्रों में जाकर रात्रि विश्राम करने के साथ ही लोगों से समन्वय स्थापित कर जनता में पुलिस का विश्वास बढ़ाने और बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आमजन की समस्याओं को हल किया जा सके और पुलिस के प्रति उनका विश्वास बड़ सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान जाम से निपटने के लिए एक बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के साथ ही उनकी प्राथमिकता होगी कि पर्यटकों से प्रत्येक पुलिसकर्मी व्यवहार कुशलता से पेश आए ताकि कुमाऊं की एक अच्छी छवि लेकर पर्यटक यहां से लौटे।


संबंधित आलेख: