• Home
  • News
  • Uttarakhand: Online registration for Chardham and Hemkund Sahib Yatra begins

उत्तराखण्डः चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

  • Awaaz Desk
  • March 20, 2025
Uttarakhand: Online registration for Chardham and Hemkund Sahib Yatra begins

देहरादून। उत्तराखंड में आज गुरूवार से चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा इस 30 अप्रैल से शुरू हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश में केंद्र स्थापित किये गये हैं। जहां यात्री ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना सकते हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इसके लिए आपको उत्तराखंड सरकार की बेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in विजिट करनी होगी। इस वेबासाइट पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गये हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड को जरुरी किया गया है। चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण यात्रा शुरू होने से 10 दिन पहले शुरू होंगे। श्रद्धालु अगर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ, बदरीनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं तो उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के हेलीकॉप्टर का टिकट नहीं मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए श्रद्धालु टोल फ्री नंबर 01351364 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही दूसरा नंबर 01352559898 और 01352552627 पर भी जानकारी ले सकते हैं। श्रद्धालु इस बात का ध्यान रखें कि अगर वह अपनी गाड़ी से आ रहे हैं तो गाड़ी के कागज और अपने साथ चलने वाले ड्राइवर का पूरा बायोडेटा रखे। उत्तराखंड चारधाम यात्रा में इस बार यात्रियों के साथ बाहर से आने वाले निजी वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन होगा। इसके साथ ही वाहनों के स्वामियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी ऑनलाइन भरना होगा। जिन बाहरी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन गाड़ियों को ऋषिकेश में पार्क कराया जाएगा। उन यात्रियों को लोकल कमर्शियल गाड़ी से यात्रा पर जाना होगा।


संबंधित आलेख: