• Home
  • News
  • Uttarakhand: Patwaris went on a three-day strike in Haldwani! Boycotted work, raised major demands

उत्तराखण्डः हल्द्वानी में तीन दिवसीय हड़ताल पर गए पटवारी! किया कार्य बहिष्कार, उठाई प्रमुख मांगे

  • Awaaz Desk
  • May 27, 2025
Uttarakhand: Patwaris went on a three-day strike in Haldwani! Boycotted work, raised major demands

हल्द्वानी। हल्द्वानी लेखपाल संघ के बैनर तले आज से सभी लेखपाल पटवारी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं। हल्द्वानी तहसील में कार्य बहिष्कार पर बैठे लेखपाल संघ का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा जमीनों के अंश निर्धारण को लेकर सभी लेखपालों को बिना सुविधाओं के काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ना तो उनके पास कोई खतौनियों का डाटा उपलब्ध है ना ही उन्हें लैपटॉप या अन्य सुविधाएं दी गई हैं। इससे पूर्व पीएम किसान निधि के संबंध में भी लेखपालों से इसी तरह का कार्य कराया गया था, लेकिन इस बार लेखपाल संघ का कहना है कि सरकार उनसे काम कराए इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें काम करने के लिए सुविधा भी दी जानी चाहिए। इसलिए वह तीन दिवसीय हड़ताल पर गए हैं। आगे यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगे रणनीति पर कार्य करेंगे।


संबंधित आलेख: