उत्तराखण्डः किराए के घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा! पुलिस ने की छापेमारी, केयरटेकर समेत पांच गिरफ्तार

विकासनगर। देह व्यापार से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार एसएसपी अजय सिंह को गोपनीय सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर में किराए के मकान में गलत काम हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उस मकान पर छापा मारा तो सूचना सही पाई गई। इसके बाद पुलिस ने केयरटेकर सहित पांच लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मकान को किराए पर लिया था और आरोपी वहां पर देह व्यापार का धंधा कर रहा था। पुलिस ने मौके से नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में मकान के केयरटेकर ने बताया कि यह मकान राजकुमार नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया था। वही व्यक्ति बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाता था। आरोपी राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है और आरोपी द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं और युवतियों के पास भेजा जाता है। फरार आरोपी राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है।