उत्तराखण्डः सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा! मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, जिस स्तर की हो शिकायत उसी स्तर पर करें समाधान

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शिकायत जिस स्तर की है, उनका समाधान उनके स्तर पर ही किया जाए। शिकायतें अनावश्यक रूप से उच्च स्तर पर नहीं आनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। मंडल से मंडलायुक्त दीपक रावत वीसी के माध्यम से जुड़े थे। वीसी में आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि मंडल के 6 जिलों को कुल 75267 शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें से 56973 शिकायत पूर्णतः और 9063 शिकायत आंशिक रूप से बंद कर निस्तारित की जा चुकी है। इसके साथ ही एल 1 से एल 4 लेवल तक लंबित 9231 शिकायत का गुणवत्ता परक निस्तारण की कार्यवाही गतिमान है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है अधिकारी पोर्टल से ही शिकायतकर्ता से वार्ता कर शिकायतों को निस्तारित करें।