उत्तराखण्डः चमोली में सनसनीखेज घटना! उद्यान विभाग के कर्मचारी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां विकासखंड पोखरी के हापला बाजार के पोखरी रोड पर आज पुलिस को एक संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की। मृतक की पहचान उद्यान विभाग हापला में तैनात जसवंत कंडारी के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे पोखरी पुलिस के उप निरीक्षक दलबीर नेगी ने टीम के साथ पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोट व घाव के निशान हैं। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।