• Home
  • News
  • Uttarakhand: Silkarya tunnel will have a break-through on 16th April! Union Transport Minister will visit, preparations complete

उत्तराखण्डः 16 अप्रैल को होगा सिलक्यारा टनल का ब्रेक-थ्रू! केन्द्रीय परिवहन मंत्री करेंगे दौरा, तैयारियां पूरी

  • Awaaz Desk
  • April 14, 2025
 Uttarakhand: Silkarya tunnel will have a break-through on 16th April! Union Transport Minister will visit, preparations complete

उत्तरकाशी। दो धामों को जोड़ने वाली धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल के ब्रेक-थ्रू की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने सिलक्यारा सुरंग में पहुंचकर कार्यदाई संस्था के साथ  मुआयना किया। बताया कि 16 अप्रैल को सुरंग के आर-पार होने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस दिन केंद्रीय परिवहन मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड चारधाम यात्रा के ऑल वेदर सड़क परियोजना अब एक कदम और आगे बढ़ गई है। प्रोजेक्ट मैनेजर शादाब इमाम ने बताया कि सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है। यहां महज दो मीटर का हिस्सा में मलबा बचा हुआ उसे 16 अप्रैल को खोल दिया जायेगा। हालांकि सुरंग सुचारू होने में करीब डेढ़ से दो वर्ष का समय और लग सकता है। बता दें कि भारत सरकार ने चारधाम यात्रा को सुगम सुरक्षित करने के लिए 1383 करोड़ रुपये की लागत सिलक्यारा सुरंग का निर्माण 9 जुलाई 2018 को शुरू हुआ था। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1383 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल निर्माण, भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास, तथा 4 वर्षों के लिए सुरंग के संचालन और रखरखाव की लागत शामिल है। टनल की कार्यदायी संस्था नवयुगा कंपनी को 8 जुलाई 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि निर्माण में देरी हुई और 12 नवंबर 2023 को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 41 श्रमिक फंस गए थे, जिन्हें 17 दिनों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाला गया था। 


संबंधित आलेख: