• Home
  • News
  • Uttarakhand: 'Sunday on Cycle Rally' held in the capital Doon! Sports Minister Rekha Arya rode a bicycle and gave the message of staying fit

उत्तराखण्डः राजधानी दून में हुई ‘संडे ऑन साइकिल रैली’! खेल मंत्री रेखा आर्या ने चलाई साइकिल, फिट रहने का दिया संदेश

  • Awaaz Desk
  • June 01, 2025
Uttarakhand: 'Sunday on Cycle Rally' held in the capital Doon! Sports Minister Rekha Arya rode a bicycle and gave the message of staying fit

देहरादून। राजधानी देहरादून में आज ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान साइकिल रैली में सैकड़ों प्रतिभागियों के साथ खेल मंत्री रेखा आर्या ने भी शिरकत की। संडे ऑन साइकिल रैली सुबह 6ः30 बजे पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई और एनआईवीएच के गेट से वापस पवेलियन ग्राउंड में समाप्त हुई। साइकिल रैली में सात साल के बच्चे भी शामिल थे तो वही 70 साल के वरिष्ठ नागरिकों ने भी इसमें पूरे उत्साह के साथ शिरकत की। इस अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सैन्य भूमि उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने का उनका सपना तब पूरा होगा जब यहां हर घर से एक खिलाड़ी निकलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांव-गांव और छोटे कस्बों में खेल मैदान और मिनी स्टेडियम बनाने के पीछे यही संकल्प है। जिस तरह उत्तराखंड में घर-घर से सैनिक निकलते रहे हैं, ठीक उसी तरह हर गांव गली में खेलों में चैंपियन पैदा हों। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग फिटनेस का बहुत अच्छा साधन है और इससे हमारी सेहत सुधरने के साथ-साथ पर्यावरण की सेहत भी सुधरेगी। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया कि वह साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। खेल मंत्री ने प्रतिभागियों को फिटनेस अवेयरनेस की शपथ भी दिलाई। रैली के समापन अवसर पर लकी ड्रा के जरिए अलग-अलग आयु वर्ग के विजेताओं को चुना गया और उन्हें पुरस्कार दिए गए।


संबंधित आलेख: