• Home
  • News
  • Uttarakhand: Teachers upset due to not getting salaries! Chief Education Officer heard his plight, warned of boycotting work

उत्तराखण्डः वेतन ना मिलने से शिक्षिकाएं परेशान! मुख्य शिक्षा अधिकारी को सुनाई व्यथा, कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी

  • Awaaz Desk
  • July 11, 2024
Uttarakhand: Teachers upset due to not getting salaries! Chief Education Officer heard his plight, warned of boycotting work

रुद्रपुर। रुद्रपुर स्थित गुरुनानक बालिका इंटर कालेज रुद्रपुर की शिक्षिकाओं द्वारा कई बार प्रबंधन कमेटी, स्कूल को प्रधानाचार्य से पत्राचार व ज्ञापन सौंपकर वेतन दिये जाने की गुहार लगाई जा चुकी है। मगर अभी तक उनका पिछले 07 माह से वेतन नही मिल पाया है। जिसके चलते शिक्षिकाओं के सम्मुख आर्थिक संकट उतपन्न हो गया है तथा वेतन न मिलने से रोटी जुटाने में भी दिक्कत हो रही है। जिसकी वजह से आक्रोशित शिक्षिकाओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच कर मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पूर्व में सूचित किया जा चुका है विगत 7 माह से हमें वेतन प्राप्त नहीं हुआ है। जिस कारण से शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर वर्ग अत्याधिक आर्थिक एवं मानसिक यंत्रणा से जूझ रहा है। कहा कि अगर जल्द ही उनका वेतन नही दिया गया तो मजबूरन शिक्षण संस्थान के अध्यापन कार्य एवं अन्य सभी विभागीय कर्मचारियों द्वारा बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। उन्होंने उनकी समस्या को संज्ञान में लेकर तत्काल वेतन दिलवाने की मांग की है।


संबंधित आलेख: