• Home
  • News
  • Uttarakhand: The dispute between Scheduled Caste and General Category people is not stopping! People from SC community reached the Superintendent of Police office, raised demand for immediate arrest

उत्तराखण्डः नहीं थम रहा अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लोगों के बीच का विवाद! पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे एससी समाज के लोग, शीघ्र गिरफ्तारी की उठाई मांग

  • Awaaz Desk
  • July 22, 2024
Uttarakhand: The dispute between Scheduled Caste and General Category people is not stopping! People from SC community reached the Superintendent of Police office, raised demand for immediate arrest

चमोली। जोशीमठ विकासखंड के सुभाई गांव में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के लोगों के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अनुसूचित जाति पीड़ित पक्ष की ओर से 28 लोगों पर थाना जोशीमठ में मुकदमा दर्ज किया गया था इसके बाद पुलिस की ओर से मामले में जांच चल रही है। सोमवार को अनुसूचित मोर्चा के लोग बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि आज हम 21वीं सदी में आगे बढ़ रहे हैं। दूसरी ओर समाज में इस तरह से एक-दूसरे को बांटने के लिए सामाजिक बहिष्कार जैसे निर्णय लिए जा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसे में कानून को शोषित वर्ग के लोगों की सुरक्षा के लिए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करना होगा, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे और अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह जल्द बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


संबंधित आलेख: