उत्तराखण्डः रामनगर पूछड़ी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई! ड्रोन सर्वे के बाद चिन्हित अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की रिजर्व फॉरेस्ट भूमि से आज रविवार सुबह से ही प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत 90 से अधिक परिवारों को हटाया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पूरे क्षेत्र में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गयी है। वन विभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि अपर कोसी ब्लॉक क्षेत्र में कुल 170 परिवारों को बेदखली का नोटिस दिया गया था। इनमें से कुछ परिवार पहले ही स्वेच्छा से अपने घर खाली कर चुके थे। वर्तमान में करीब 130 परिवार बचे थे, जिनमें से लगभग 40 परिवार न्यायालय चले गए हैं, जबकि शेष 90 परिवारों पर आज कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान लोग अपने मवेशियों को लेकर इधर-उधर भागते नजर आए। बता दें कि बीते दिनों अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल, एसडीओ वन विभाग किरण शाह, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र का व्यापक सर्वे किया था। टीम ने सर्वे के दौरान ड्रोन कैमरे से अतिक्रमण को चिन्हित किया था। इस दौरान प्रशासन की टीम के साथ कुछ लोगों की नोकझोंक भी हुई थी। जिसके बाद से लोगों में अतिक्रमण पर कार्रवाई की सुगबुगाहट तेज थी।