• Home
  • News
  • Uttarakhand: There is a possibility of poachers entering Corbett Park! Park administration increased patrolling, got big information from intelligence

UttarakhanD: कॉर्बेट पार्क में शिकारियों के घुसने का अंदेशा! पार्क प्रशासन ने बढ़ाई गश्त, इंटेलिजेंस से मिली बड़ी जानकारी

  • Awaaz Desk
  • July 13, 2024
Uttarakhand: There is a possibility of poachers entering Corbett Park! Park administration increased patrolling, got big information from intelligence

रामनगर। मानसून सत्र को देखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।  जिसको लेकर पूर्व में ही रेड अलर्ट जारी किया गया है, उसके साथ पार्क प्रशासन को सूत्रों से खबर मिली है कि कुछ शिकारी पार्क में वनों और वन्य जीवों के शिकार के लिए पार्क में प्रवेश कर सकते हैं। जिसको लेकर विशेष गश्त का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संघन बाउंड्रीज पर वन कर्मचारियों द्वारा गस्त करने के साथ ही निगरानी रखी जा रही है। कॉर्बेट नेशनल पार्क में शिकारियों की घुसपैठ को रोकने के लिए पार्क प्रशासन अपने 4 स्निफर डॉग की मदद से भी लगातार निगरानी रख रहा है। बता दें कि यह स्निफर डॉग आसानी से संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर सकते हैं। कॉर्बेट पार्क की सबसे संवेदनशील बाउंड्री वाली सीमा पर इन डॉग से गश्त की जा रही है। उसके साथ ही पार्क के पालतू हाथियों के माध्यम से भी लगातार सघंन बाउंड्रीज पर निगरानी रखी जा रहीज़ है, साथ ही ड्रोन कैमरे सेटेलाइट के माध्यम व वनकर्मियों द्वारा रोजाना पार्क में पैदल गस्ट भी की जा रही है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क गार्डन अमित ग्वासकोटी ने कहा कि कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग क्षेत्र में विशेष गस्त का आयोजन करने के साथ ही रेड अलर्ट जारी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त कॉर्बेट पार्क के कई क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधि बंद होने से पोचर्स की हमेशा से ही मानसून सीजन में पार्क में घुसपैठ की संभावना बढ़ जाती है, जिसको लेकर भी वन कर्मी अलर्ट मोड पर है। उन्होंने कहा कि कभी भी पोचर्स शिकारियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।


संबंधित आलेख: