उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत! रुद्रपुर में अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचला, परिजनों में मचा कोहराम

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा है। पहला मामला किच्छा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कुछ माह पहले सड़क हादसे में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हुई है। मृतक का नाम आनंद कुमार पुत्र राम आंचल निवासी नूरपुर किच्छा का बताया जा रहा है। आनंद कुमार साइकिल पर सवार होकर जा रहा था इस दौरान उसको गोकुलनगर के पास ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था उसका उपचार ऋषिकेश एम्स में चल परिजनों उसको घर लेकर आ गए थे, जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी और मौत हो गई है। वहीं दूसरा मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है, जहां खेत में काम करते समय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मृतक का नाम तोता मसीह पुत्र हनीफ मसीह निवासी इंद्रा कॉलोनी पंतनगर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तोता मसीह खेत में काम कर रहा था इस दौरान संदीप परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग उसको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं तीसरा मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड का है, जहां नवोदय विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुद्रपुर के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है और शव के शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया मृतकों की शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम के बाद की जाएगी।