उत्तराखण्डः काठगोदाम के जंगल में बेहोश मिले दो सगे भाई, माता-पिता की मौत के बाद सदमे में थे दोनों
 
 हल्द्वानी। हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां काठगोदाम क्षेत्र में मध्यप्रदेश के दो सगे भाई 21 वर्षीय शिवेश और 20 वर्षीय बृजेश मिश्रा संदिग्ध हालात में बेहोश मिले। उनके पास ही सल्फास का रेपर मिले। आनन-फानन में दोनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां शिवेश ने दम तोड़ दिया, जबकि बृजेश का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बृजेश की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा निवासी शिवेश मिश्रा पुत्र मनोज कुमार और उसका छोटा भाई बृजेश मिश्रा काठगोदाम में भदयूनी को जाने वाले मार्ग पर जंगल में बेहोश पड़े थे। मौके से गुजर रहे शीतलाघाट फिल्टर प्लांट के ऑपरेटर ने इसकी सूचना काठगोदाम चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां शिवेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार बृजेश की हालत गंभीर बनी हुई है। खबरों के मुताबिक शिवेश और बृजेश के माता-पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। आशंका जताई गई है कि इसी वजह से वे सदमे में थे और उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। वे अपनी दादी के साथ रहते थे। युवक कब काठगोदाम आए, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं है।
 
  
  
   
  
  
  
  
  
  
 