• Home
  • News
  • Well done daughter: Haryana's Neetu created history in the Women's World Boxing Championship! Became world champion by winning gold medal, increased the country's honor

शाबास बिटियाः महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की नीतू ने रचा इतिहास! स्वर्ण पदक जीतकर बनीं विश्व चैंपियन, बढ़ाया देश का मान

  • Awaaz Desk
  • March 25, 2023
Well done daughter: Haryana's Neetu created history in the Women's World Boxing Championship! Became world champion by winning gold medal, increased the country's honor

नई दिल्ली। हरियाणा की युवा बाक्सर नीतू घणघस ने महिला विश्व बाक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने शनिवार को 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में अपना परचम लहराया। वह पहली बार विश्व चैंपियन बनी हैं। नीतू ने मंगोलिया की लुत्साइखान को मात दी। जजों ने सर्वसम्मति से नीतू के पक्ष में फैसला सुनाया। भारतीय मुक्केबाज ने 5-0 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला काफी रोमांचक था और दर्शकों के लिए आखिरी तक विजेता का अंदाजा लगामा मुश्किल था। मैच के नतीजे का एलान होने से पहले तक दोनों खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार दिख रही थीं, लेकिन अंत में भारतीय पहलवान ने जीत हासिल की और मंगोलिया की पहलवान को निराशा हाथ लगी। नीतू दुनिया की महान मुक्केबाज मैरीकॉम को हराकर चमकीं। मिनी क्यूबा के नाम से जाने जानेवाली नीतू के मुक्कों से अनुभवी भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम लड़खड़ा गई थीं। रिंग में मैच के दौरान मैरीकॉम को घुटने में चोट लगने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के 48 किग्रा के ट्रायल के बीच में ही हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 6 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम को सेमीफाइनल के पहले राउंड में ही नीतू ने धूल चटा दी थी।


संबंधित आलेख: