जब मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद! दलित युवती से दरिंदगी का मामला, बोले- न्याय नहीं मिला तो देंगे लोकसभा में इस्तीफा
अयोध्या। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूट-फूट कर रोते हुए दिख रहे हैं। दरअसल अयोध्या में शनिवार को एक दलित युवती का शव आपत्तिजनक अवस्था में मिला था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों का आरोप है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले में अवधेश प्रसाद ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी। अब उसी मुलाकात का जिक्र करते हुए अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने रोने लगे।वायरल वीडियो में पूर्व सांसद पवन पांडेय, अवधेश प्रसाद को संभालते हुए दिख रहे हैं। उनका कहना है कि दलित युवती की नृशंस हत्या की घटना संसद में उठाएंगे और युवती के परिजनों को न्याय दिलवाएंगे। बता दें कि 22 वर्षीय युवती की आपत्तिजनक अवस्था में लाश शनिवार की सुबह मिली थी। युवती शुक्रवार की शाम से ही लापता थी। उसका शव गांव के बाहर एक नाले के पास मिला था। मौके पर खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।