• Home
  • News
  • Why is Guneet Monga sad despite getting Oscars, why was this opportunity snatched from her?

ऑस्कर्स मिलने के बावजूद आखिर क्यों दुःखी है गुनीत मोंगा, आखिर क्यों छीना गया उनसे ये मौका? 

  • Awaaz Desk
  • March 17, 2023
Why is Guneet Monga sad despite getting Oscars, why was this opportunity snatched from her?

ऑस्कर्स 2023 में भारतीय फिल्मों के चर्चे हुए. RRR के गाने 'नाटू नाटू' पर हॉलीवुड सेलेब्स झूमे तो वहीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर भारतीय जनता का सीना गर्व से और चौड़ा कर दिया. लेकिन ऑस्कर्स 2023 के मंच पर गुनीत मोंगा को अपनी जीत के बाद स्पीच देने का मौका नहीं मिला. इसके चलते वो काफी निराश भी हुईं.


गुनीत से छीना गया था मौका
गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस ऑस्कर जीतने के बाड अवॉर्ड शो के मंच पर अपनी एक्सेप्टेन्स स्पीच देने पहुंची थीं. कार्तिकी को अपनी पूरी स्पीच देने का मौका मिला, जबकि गुनीत के समय म्यूजिक बजाय दिया गया और उन्हें स्टेज से जाना पड़ा. गुनीत की जीत के बाद ऑस्कर्स 2023 में बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऐलान हुआ था. इसके विजेता Charlie Mackesy और Matthew Freud थे. इन दोनों को ही स्टेज पर अपनी-अपनी स्पीच देने का मौका दिया गया था.


दिलचस्प है राजपाल यादव का सफर! 
ऐसे में ऑस्कर्स 2023 के मंच पर गुनीत मोंगा के साथ हुई इस नाइंसाफी पर कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए थे. कुछ ने कहा था कि ऑस्कर ने ये सही नहीं किया. तो कुछ ने कहा था कि गुनीत रंगभेद का शिकार हुई हैं. अब इस बारे में प्रोड्यूसर गुनीत ने एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया है कि ऑस्कर्स 2023 के मंच पर स्पीच ना दे पाने पर वो दुखी हो गई थीं.


प्रोड्यूसर को हुआ दुख
इंटरव्यू में प्रोड्यूसर ने कहा कि स्टेज पर अपनी बात ना कह पाने पर वो दुखी थीं और उनके चेहरे पर शॉक देखा जा सकता था. उन्होंने कहा कि वो इस बात को हाईलाइट करना चाहती थी कि ये किसी इंडियन प्रोडक्शन में बनी फिल्म का पहला ऑस्कर है. इसके अलावा गुनीत ने खुद को मिलने वाले ऑनलाइन सपोर्ट पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'ये भारत का मोमेंट था जो मुझसे छीन लिया गया.'

बाद में ऑस्कर के प्रेस रूम में गुनीत मोंगा को अपनी पूरी स्पीच बोलने का मौका मिला था. उन्होंने खुलकर अपनी बात कही थी. इसपर गुनीत ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें कई प्लेटफॉर्म पर अपनी पूरी बात कहने का मौका मिला है. साथ ही उन्होंने कसम खाई कि अगली बार जब भी वो ऑस्कर जीतेंगे तो अपनी स्पीच जरूर देंगी.


 


संबंधित आलेख: