• Home
  • News
  • Big Breaking: India got a big shock before the Paris Olympics! Murali Sreeshankar out due to knee injury, tweeted information

Big Breaking: पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को लगा बड़ा झटका! घुटने की चोट की वजह से बाहर हुए मुरली श्रीशंकर, ट्वीट कर दी जानकारी

  • Awaaz Desk
  • April 18, 2024
Big Breaking: India got a big shock before the Paris Olympics! Murali Sreeshankar out due to knee injury, tweeted information

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर घुटने की चोट की वजह से पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि श्रीशंकर पेरिस में मेडल का दावेदार माने जा रहे थे, ऐसे में उनका बाहर होना भारतीय फैन्स के लिए काफी दुखद खबर है। श्रीशंकर ने ट्वीट करके फैन्स को इस खबर से अवगत कराया। इस साल पेरिस ओलंपिक 17 दिन चलेंगे। यह गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने हैं। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता श्रीशंकर ने 2023 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 8.37 मीटर के प्रयास से रजत पदक जीतते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को शंघाई/सुझोउ और दोहा में क्रमशः 27 अप्रैल और 10 मई को लगातार दो डाइमंड लीग प्रतियोगिता के साथ अपने सत्र की शुरुआत करनी थी, लेकिन मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें चोट लगी और उनका ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट गया। श्रीशंकर ने X पर लिखा, 'दुर्भाग्य से, यह बुरे सपने की तरह लगता है... लेकिन यह हकीकत है। मेरा पेरिस ओलंपिक का सपना टूट गया है। मंगलवार को ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई। परीक्षण और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया कि मुझे सर्जरी की आवश्यकता होगी। इसके चलते मैं उस चीज से दूर हो गया, जिसका मैं इतने वर्षों से लगातार पीछा कर रहा था। हर दिन जागना और खुद को फिट महसूस करना हर एथलीट का सपना होता है। इस घटना से पहले तक मैं इसे जी रहा था।


संबंधित आलेख: