• Home
  • News
  • Big news: PM Modi made a big statement about Maha Kumbh in Lok Sabha! Said- the whole world has seen the great form of India

बड़ी खबरः लोकसभा में पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान! बोले- पूरे विश्व ने किए भारत के विराट स्वरूप के दर्शन

  • Awaaz Desk
  • March 18, 2025
Big news: PM Modi made a big statement about Maha Kumbh in Lok Sabha! Said- the whole world has seen the great form of India

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हमने अपनी राष्ट्रीय चेतना के विराट दर्शन किए, जो नए संकल्पों की सिद्धि के लिए प्रेरित करती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ठीक एक साल बाद महाकुंभ के सफल आयोजन ने कुछ लोगों द्वारा हमारी क्षमता पर किए गए संदेह को धता बता दिया है। उन्होंने कहा कि आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह ने हम सभी को यह अहसास कराया कि देश अगले 1000 वर्षों के लिए कैसे तैयार हो रहा है। इस वर्ष महाकुंभ ने हमारी सोच को और मजबूत किया है, तथा देश की सामूहिक चेतना हमें देश के सामर्थ्य के बारे में बताती है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं गंगा जी को धरती पर लाने के लिए एक भगीरथ प्रयास लगा था, वैसा ही महाप्रयास इस महाकुंभ के भव्य आयोजन में भी हमने देखा है। मैंने लाल किले से सबका प्रयास के महत्व पर जोर दिया था। पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए। सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है। पीएम ने कहा कि पिछले हफ्ते मैं मॉरीशस में था और मैं महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम से पवित्र जल लाया था। जब इसे मॉरीशस के गंगा तालाब में मिलाया गया तो यह नज़ारा देखने लायक था। इससे पता चला कि हमारी संस्कृति का जश्न मनाया जा रहा है।


संबंधित आलेख: