उत्तराखण्डः रफ्तार, रौब और लापरवाही का खौफनाक नजारा! हल्द्वानी में आधी रात ब्लैक थार से स्टंटबाजी, खतरे में डाली जान
हल्द्वानी। हल्द्वानी से थार सवार रईसजादों का स्टंटबाजी वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। हांलाकि मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और थार सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रहा है। दरअसल, हल्द्वानी के शहीद पार्क के ठीक सामने बीच सड़क पर थार से कई बार स्टंट किया गया। थार से की गई स्टंटबाजी को कुछ लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर दिया, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से बीच सड़क पर थार से करतब दिखाए जा रहे हैं। वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि स्टंट करते समय थार सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से भी टकराने से बाल-बाल बची है। गनीमत रही है कि इस दौरान वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस स्टंटबाजी के दौरान जिस तरह से थार सवार लोग गाड़ी को इधर से उधर दौड़ा रहे हैं, वह बेहद भयावह है। मामले को लेकर नैनीताल एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आज सूचना मिली थी कि देर रात एक ब्लैक थार से हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर स्टंटबाजी की गई है। मामले में हल्द्वानी कोतवाली को निर्देशित किया गया है। जल्द ही थार के बारे में जानकारी निकालकर उसके मालिक के बारे में पता किया जाएगा। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।