• Home
  • News
  • Bihar: Nitish government's big decision! Panchayats, zones and districts doing excellent work will be rewarded, Maha Abhiyan will run from 16th August

बिहारः नीतीश सरकार का बड़ा फैसला! शानदार काम करने वाले पंचायत, अंचल और जिले होंगे पुरस्कृत, 16 अगस्त से चलेगा महा अभियान

  • Awaaz Desk
  • August 11, 2025
Bihar: Nitish government's big decision! Panchayats, zones and districts doing excellent work will be rewarded, Maha Abhiyan will run from 16th August

पटना। बिहार की नीतीश सरकार शानदार काम करने वाले पंचायतों, अंचलों और जिलों को पुरस्कृत करेगी। इसको लेकर आगामी 16 अगस्त से महा अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर से चलाया जायेगा। बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले इस अभियान की पहुंच घर-घर तक करने तथा इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए इस कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही इस महा अभियान में सहभागिता करने वाले सभी जन प्रतिनिधियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अभियान के दौरान डिजिटाइज्ड जमाबंदियों में त्रुटियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण और संयुक्त संपत्तियों के बंटवारा नामांतरण हेतु आवेदन लिए जाएंगे। इस दौरान टीम घर-घर जाकर जमाबंदी की प्रति एवं आवेदन प्रपत्रों का वितरण करेगी। इसके बाद हल्का स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन और दस्तावेजों का संकलन किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में पहली बार बड़े पैमाने पर राजस्व महा अभियान का आयोजन कर सभी जमाबंदी को अपडेट करने की शुरुआत की जा रही है। इस महा अभियान को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पंचायत  प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार तीन स्तरों पर दिया जाएगा। एसीएस सिंह ने बताया कि सभी जिलों के अंचल स्तर पर बेहतरीन काम करने वाले तीन पंचायतों का चयन कर इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी तरह जिला स्तर पर बेहतरीन तीन अंचलों का चयन उनके कार्य के आधार पर करके उन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।


संबंधित आलेख: