• Home
  • News
  • Haldwani: Jyoti Mer murder case not solved even after 21 days! Young man got his head shaved during protest in Buddha Park, public anger rally to be held on 22nd August

हल्द्वानीः 21 दिन बाद भी नहीं हुआ ज्योति मेर हत्याकाण्ड का खुलासा! बुद्ध पार्क में धरने के बीच युवक ने करवाया मुंडन, 22 अगस्त को निकलेगी जनाक्रोश रैली

  • Awaaz Desk
  • August 19, 2025
Haldwani: Jyoti Mer murder case not solved even after 21 days! Young man got his head shaved during protest in Buddha Park, public anger rally to be held on 22nd August

हल्द्वानी। योगा ट्रेनर ज्योति मेर हत्याकाण्ड का खुलासा न होने पर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि 21 दिन बाद भी हत्याकाण्ड के आरोपी पकड़े नहीं गए हैं। गुस्साए लोगों ने अब शुक्रवार को जनाक्रोश रैली निकालने का आहवान किया है। इधर ज्योति मेऱ हत्याकांड के खुलासे और एसएसपी नैनीताल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में लगातार पांचवा दिन धरना जारी रहा। धरने में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस पहले दिन से इस मामले को दबाना चाहती है और ढीली कार्यवाही कर रही है। इससे आशंका है कि अपराधी को किसी वीआईपी का संरक्षण है। वहीं धरने में मौजूद हरीश कोटलिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और नाराजगी में मुंडन करवाया। इस दौरान पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि अपराधियों को पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है। खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल हो चुका है, जिसके चलते लगातार अराजकता फैल रही है। धरने में मौजूद लोगों ने तय किया कि आगामी 22 अगस्त को बेटी को न्याय दिलाने के लिए जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हरीश पनेरू, प्रकाश सिंह बोरा, शैलेन्द्र दानू, रोहित कुमार, मनोज जोशी, भूपेन्द्र जोशी, रवि जोशी, हेमंत साहू, हेमा कबड़वाल, कंचन, कविता जीना, फौजी भुवन पाण्डेय, आयेंन्द्र शर्मा, आरपी सिंह, विनोद नेगी, दीपा पांडे, कविता जीना, बबिता, विनोद भट्ट, नारायण बर्गली, दीवान रावत, पवन जलाल, विजय भंडारी, गोकुल मेहरा आदि लोग मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: