उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावना! कल 30 अगस्त को चार जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित, प्रशासनिक अमला अलर्ट

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवरों ने जनजीवन खासा प्रभावित किया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है, कुछ जगहों पर हालात भयावह बने हुए हैं। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें जान-माल का नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है, एहतियातन प्रशासन ने बागेश्वर, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।