उत्तराखण्डः आफत बनी बारिश! द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर को जाने वाला मार्ग बंद, जंगल के रास्ते निकाले गए सभी यात्री

रुद्रप्रयाग। जिले में लगातार बारिश का सितम जारी है। बारिश के कारण द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर को जोड़ने वाला मार्ग भी बंद हो गया है। मार्ग का पचास मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है, जिस कारण यात्री भी विभिन्न पड़ावों में फंसे हुए हैं। बीती शनिवार रात्रि मध्यमहेश्वर घाटी में हुई मूसलाधार बारिश के कारण द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार बणतोली के मध्य लगभग 50 मीटर पैदल मार्ग भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवाजाही पूर्णतया ठप हो गयी है और मध्यमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर गये यात्री फंस गये है। आपदा राहत टीमों ने घटना स्थल पर पहुंचकर फंसे सभी यात्रियों का जंगल के रास्ते से सुरक्षित रेस्क्यू कर गंतव्य के लिए रवाना कर किया। वही दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग भी क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरस्त करने में जुट गया है। शासन प्रशासन की ओर से संबंधित विभागों से क्षेत्रों में जनमानस और मवेशियों को नदी किनारे जाने से रोकने और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।