स्टेटस पर पॉर्न वीडियो क्यों लगाई? हाथ पैर फूल जाएंगे, ऐसे ऐसे तरीकों से लोग बना रहे है अप्रैल फूल!

स्टेटस पर पोर्न वीडियो क्यो लगाई है?
अगर कोई आपको ये मेसेज भेजे तो पढ़कर आपका दिल जोरों से धड़क जायेगा, आपके हाथ पैर फूल जाएंगे। है ना? अरे मेसेज तो पूरा पढ़ लो भई। बन गए न अप्रैल फूल? जी हाँ! आज
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसने हँसाने के मौके कम ही मिलते है।लेकिन जब 1 अप्रैल आता है तो लोग ये मौका नही छोड़ते। आज इसी तरह के अप्रैल फूल मैसेज से लोग एक दूसरे को बेवकूफ बना रहे है। सोशल मीडिया में अप्रैल फूल बनाने की बाढ़ आई हुई है।लोग तरह तरह के प्रैंक कर एक दूसरे को मूर्ख बना रहे है। कुछ लोग फूल बन भी रहे है तो कुछ लोग इस जाल में नही फंस रहे। आज ट्वीटर पर सबसे ज्यादा अप्रैल फूल हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा लोग एक दूसरे को अप्रैल फूल बनाने के नए नए आइडिया भी दे रहे है। आपने कैसे अपने दोस्तों को मूर्ख बनाया ?