• Home
  • News
  • Big administrative change in Bihar: Pratyaya Amrit was given the responsibility of OSD before becoming the Chief Secretary

बिहार में बड़ा प्रशासनिक बदलावः मुख्य सचिव बनने से पहले प्रत्यय अमृत को दी गई ओएसडी की जिम्मेदारी

  • Awaaz Desk
  • August 05, 2025
Big administrative change in Bihar: Pratyaya Amrit was given the responsibility of OSD before becoming the Chief Secretary

पटना। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां मौजूदा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की जगह नए अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। दिलचस्प बात ये है कि 27 दिन पहले ही राज्य सरकार ने मुख्य सचिव पद पर पोस्टिंग का आदेश जारी कर दिया है। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत 1 सितंबर 2025 से नए मुख्य सचिव होंगे। अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं। अमूमन मुख्य सचिव के रिटायर होने के एक-दो दिन पहले नए मुख्य सचिव की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी होता था लेकिन इस बार एक नई परंपरा बिहार सरकार ने शुरू की। नीतीश कुमार ने अपने करीबी अधिकारियों में एक माने जाने वाले प्रत्यय अमृत को आज से ही मुख्य सचिव के कार्यालय में ओएसडी का प्रभार भी दे दिया है। प्रत्यय अमृत फिलहाल बिहार के विकास आय़ुक्त पद पर पदास्थापित हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार भी उन्हीं के पास है। विकास आयुक्त का पद राज्य में दूसरे नंबर का पद माना जाता है। प्रत्यय अमृत का मुख्य सचिव बनना तय था लेकिन सरकार ने 31 अगस्त को अमृत लाल मीणा के रिटायरमेंट का इंतजार करने के बजाय पहले ही नये मुख्य सचिव की नियुक्ति कर दी। गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने जोर-शोर से अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इस माहौल में बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की जगह नए अधिकारी की नियुक्ति सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रही है। लोगों के जेहन में ये सवाल जरूर पनप रहा है कि आखिर समय से पहले अधिकारी को बदलने की नौबत क्यों आई और नीतीश सरकार ऐसा करके क्या करना चाहती है।


संबंधित आलेख: