• Home
  • News
  • Nainital: 'Sailing Expedition' organised by 5 UK Naval Unit NCC! Cadets completed a 30 km sailing journey

नैनीतालः 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया ‘सेलिंग अभियान’! कैडेट्स ने पूरी की 30 किमी की नौकायन यात्रा

  • Awaaz Desk
  • August 05, 2025
 Nainital: 'Sailing Expedition' organised by 5 UK Naval Unit NCC! Cadets completed a 30 km sailing journey

नैनीताल। 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित ‘सेलिंग अभियान (मेन्यू कैंप)’ का दूसरा दिन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह अभियान 4 अगस्त को कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. (कर्नल) दीवान एस. रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया था। शिविर के प्रथम दिवस पर कैडेट्स ने 30 किमी की नौकायन यात्रा पूर्ण की, जबकि द्वितीय दिवस पर 32 किमी की साहसिक सेलिंग यात्रा पूरी की गई। आज के प्रशिक्षण में सेलिंग, स्मॉल आर्म्स ट्रेनिंग तथा ड्रिल जैसी महत्त्वपूर्ण गतिविधियां सम्मिलित रहीं, जिनमें कैडेट्स ने पूर्ण समर्पण व अनुशासन के साथ भाग लिया। यह अभियान ‘मोस्ट इंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट’ के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसमें कैडेट्स आगामी 10 दिनों तक 280 घंटे से अधिक नौकायन करेंगे। यह शिविर न केवल कैडेट्स की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का विस्तार करेगा, बल्कि उनमें नेतृत्व टीम भावना, पर्यावरणीय चेतना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त करेगा। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन मृदुल शाह ने कैडेट्स की उत्साही भागीदारी की सराहना करते हुए बताया कि निरंतर वर्षा और प्रतिकूल मौसम के बावजूद सभी कैडेट्स आत्मबल और संकल्प के साथ प्रशिक्षण गतिविधियों में जुटे हुए हैं। यह उनकी उत्कृष्ट मानसिकता और देशप्रेम का परिचायक है। कार्यक्रम में विक्रांत सिंह, रवि कुमार, सतीश शर्मा, सनी कुमार, निष्ठा जोशी, अनिल मनहास, डॉ. रीतेश साह, कमलेश आदि मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: