• Home
  • News
  • Big Breaking: NITI Aayog meeting! Mamta Banerjee came out in anger and said- I was allowed to speak only for five minutes.

Big Breaking: नीति आयोग की बैठक! गुस्से में बाहर आईं ममता बनर्जी, बोलीं- मुझें सिर्फ पांच मिनट ही बोलने दिया

  • Awaaz Desk
  • July 27, 2024
Big Breaking: NITI Aayog meeting! Mamta Banerjee came out in anger and said- I was allowed to speak only for five minutes.

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक चल रही है। इस बीच बैठक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बड़ा आरोप लगाते हुए बीच में ही बैठक छोड़कर बाहर निकल आई हैं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया और पांच मिनट में उन्हें स्टॉप कर दिया गया। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में हो रही बैठक से निकलने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे केवल 5 मिनट के लिए बोलने की अनुमति दी गई जबकि मुझसे पहले अन्य लोगों ने 20 मिनट तक बात की, मैंने अपना विरोध दर्ज कराया और मैं बाहर आ गई। ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने कहा योजना आयोग को वापस ले आइए, मैंने कहा बंगाल को फंड दीजिए और आप भेदभाव मत कीजिए। मैंने बोला जब केंद्र सरकार चलाते हैं तो सारे राज्यों का सोचना चाहिए। मैं सेंट्रल फंड के बारे में बता रहा थी कि इसे पश्चिम बंगाल को नहीं दिया जा रहा है, तभी उन्होंने मेरा माइक म्यूट कर दिया। मैंने कहा कि विपक्ष से मैं ही बैठक में भाग ले रही हूं, आपको खुश होना चाहिए, इसके बजाय आप अपनी पार्टी और सरकार को अधिक वरीयता दे रहे। यह न केवल बंगाल का अपमान है, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का भी अपमान है। ये तो  मेरा भी अपमान है।


संबंधित आलेख: