• Home
  • News
  • Uttarakhand: A young woman's half-burnt body was found on the highway, causing a stir. The area was shocked and unable to be identified.

उत्तराखण्डः हाईवे पर युवती का अधजला शव मिलने से मचा हड़कंप! इलाके में फैली सनसनी, नहीं हो पाई पहचान

  • Awaaz Desk
  • October 18, 2025
Uttarakhand: A young woman's half-burnt body was found on the highway, causing a stir. The area was shocked and unable to be identified.

रुड़की। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे युवती की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में मोर्चरी भिजवाया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच लग रही है। जानकारी के मुताबिक श्यामपुर थाना क्षेत्र के गाजीवाली इलाके में हाईवे के किनारे महिला का जला हुआ शव पड़ा था। स्थानीय लोगों की शनिवार को जब शव पर नजर पड़ी तो सनसनी फैल गई। आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने सबसे पहले इलाके के लोगों से पूछताछ की और मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि शव का काफी जला हुआ है।


संबंधित आलेख: