• Home
  • News
  • Bihar Elections 2025: Major action taken against the use of a private vehicle with a police sticker at Tej Pratap Yadav's rally, FIR registered and action initiated to seize the Bolero.

बिहार चुनाव 2025: तेजप्रताप यादव की रैली में पुलिस स्टीकर लगी निजी गाड़ी के इस्तेमाल पर बड़ा एक्शन, एफआईआर दर्ज कर बोलेरो जब्त करने की कार्रवाई शुरू

  • Awaaz Desk
  • October 20, 2025
Bihar Elections 2025: Major action taken against the use of a private vehicle with a police sticker at Tej Pratap Yadav's rally, FIR registered and action initiated to seize the Bolero.

पटना। बिहार में जहां विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन भी शुरू हो गया है। भोजपुर जिले में जनशक्ति जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव की रैली के दौरान पुलिस स्टीकर लगी गाड़ी के इस्तेमाल का मामला सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। 18 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस लोगो और चेतावनी लाइट लगी बोलेरो तेजप्रताप यादव की चुनावी रैली में शामिल होती दिखाई दी। जांच में पता चला कि यह निजी वाहन है, जिसका मालिक प्रमोद कुमार यादव, निवासी लसाडीए थाना अगियांव, जिला भोजपुर है। भोजपुर पुलिस ने बताया कि निजी वाहन पर पुलिस का लोगो और चेतावनी लाइट लगाना गंभीर व संज्ञेय अपराध है। इस मामले में वाहन स्वामी और अज्ञात चालक के खिलाफ कांड संख्या 158/25, दिनांक 18.10.2025 के तहत धारा 171/174/347(1)/347(2)/348 BNS 2023 में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को जब्त करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतर्गत वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के नामांकन कार्यक्रम के दौरान पुलिस गाड़ी द्वारा स्कॉट किए जाने एवं उक्त गाड़ी पर उनके समर्थक के सवार होने का सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रचारित होने के बाद महुआ के अंचलाधिकारी मणि कुमार वर्मा ने महुआ थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।
 


संबंधित आलेख: