• Home
  • News
  • Big news: "I love Mohammed" written on temple walls! A massive police force deployed in Aligarh, Uttar Pradesh.

बड़ी खबरः मंदिर की दीवारों पर लिखा ‘आई लव मोहम्मद’! यूपी के अलीगढ़ में बवाल, भारी पुलिस फोर्स तैनात

  • Awaaz Desk
  • October 25, 2025
Big news: "I love Mohammed" written on temple walls! A massive police force deployed in Aligarh, Uttar Pradesh.

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में आज शनिवार को बवाल हो गया। यहां भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांवों में पांच मंदिरों की दीवारों पर आई लव मोहम्मद लिखे जाने की घटना सामने आने के बाद लोग भड़क उठे। इसके बाद गांव में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।ं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि मंदिर की दीवारों पर लिखावट के सैंपल लेकर लैब में जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जिन्होंने ये नारे लिखे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने जांच के बाद मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाहबख्श, हमीद और यूसुफ समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सार्वजनिक शांति भंग करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस घटना को गंभीरता से ले रही है। एसएसपी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले से जुड़े जमीन विवाद की भी जांच की जा रही है, क्योंकि प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि कुछ लोगों के बीच भूमि को लेकर पुराना झगड़ा है। इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब करणी सेना के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शुरुआती कार्रवाई में लापरवाही की गई है। असली आरोपियों को पकड़ने की बजाय शिकायत करने वाले ग्रामीण को ही हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करने के लिए मंदिर की दीवारों से नारे मिटाने की कोशिश की थी। 


संबंधित आलेख: