• Home
  • News
  • Prime Minister Modi roared in Bihar! Citing jungle raj, he targeted the Grand Alliance, saying, "This is not an alliance, but a force alliance."

बिहार में गरजे प्रधानमंत्री मोदी! जंगलराज का जिक्र करते हुए महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले- यह गठबंधन नहीं लठबंधन है

  • Awaaz Desk
  • October 24, 2025
Prime Minister Modi roared in Bihar! Citing jungle raj, he targeted the Grand Alliance, saying, "This is not an alliance, but a force alliance."

पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभा को सम्बोधित किया। यहां समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जंगलराज का कई बार जिक्र किया। साथ ही महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं लठबंधन है। उनके लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। लाठियां भांज रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब से बिहार चुनाव की घोषणा हुई है, तब से हम एक चीज साफ साफ देख रहे हैं कि एक तरफ एनडीए है। एक सूझबूझ से भरा हुआ नेतृत्व है। वहीं दूसरी तरफ लाठियां भांज रहा महालठबंधन हैं। यह लोग कैमरे पर आकर कुछ भी बोले लेकिन पीठ पीछे एक दूसरे की खाल खींज रहे हैं। इस महागठबंधन में अटक दल है, भटक दल है, लटक दल है, झटक दल है और पटक दल है। राजद बीते दो दशक में कोई चुनाव नहीं जीता है। लेकिन अपने अहंकार में इनके लोग अटके हुए हैं। राजद ने झामुमो को इसी अहंकार में झटक दिया। बिहार में कांग्रेस को पटक दिया। वीआईपी को भटका दिया और वामदल को अटका दिया। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्त करवाया। नौजवानों से मैं कहना चाहता हूं कि अक्टूबर 2005 में आपके माता.पिता ने आपके भविष्य के लिए बिहार को जंगलराज से मुक्त करवाया था। एनडीए सरकार को चुना था। आपको अपने वोट की ताकत समझनी है। आपके एक वोट से ही बिहार का भविष्य तय होगा। उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह परिवार बिहार का सबसे ज्यादा भ्रष्ट परिवार है। इसके ज्यादातर सदस्य जमानत पर बाहर निकले हैं। यह लोग जमानत पर जीने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का एक परिवार है, वह देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है। इस परिवार के लोग भी जमानत हैं। लेकिन अब बिहार ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करता है। इसलिए अब एक ही नारा गूंज रहा है, नई रफ्तार से चलेगा बिहार, जब फिर गूंजेगा एनडीए सरकार।


संबंधित आलेख: