• Home
  • News
  • Big statement by NSA Ajit Doval! Said- India did not suffer any loss during Operation Sindoor, foreign media spread false news

NSA अजीत डोभाल का बड़ा बयान! बोले- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को नहीं हुआ कोई नुकसान, विदेशी मीडिया ने झूठी खबर फैलाई

  • Awaaz Desk
  • July 11, 2025
Big statement by NSA Ajit Doval! Said- India did not suffer any loss during Operation Sindoor, foreign media spread false news

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल का बड़ा बयान सामने आया है। एनएसए डोभाल ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विदेशी मीडिया ने जानबूझकर झूठी खबर फैलाई और किसी के पास भारत के नुकसान की एक भी फोटो नहीं है। एनएसए अजीत डोभाल ने आईआईटी मद्रास के 62वें दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम को संबोधिक करते हुए ये बातें कही हैं। अजीत डोभाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी स्वदेशी तकनीक विकसित करनी होगी। सिंदूर का ज़िक्र यहां किया गया था। हमें इस बात पर गर्व है कि इसमें कितनी स्वदेशी सामग्री थी। हमने पाकिस्तान के आर-पार 9 आतंकवादी ठिकानों पर निशाना साधने का फ़ैसला किया। ये सीमावर्ती इलाक़ों में नहीं थे। हमसे कोई भी निशाना चूका नहीं। हमने इसके अलावा कहीं और निशाना नहीं साधा। यह उस बिंदु तक सटीक था जहां हमें पता था कि कौन कहां है। पूरे ऑपरेशन में सिर्फ 23 मिनट लगे। कहा कि विदेशी मीडिया में बहुत कुछ कहा गया।

पाकिस्तान ने ये किया, वो किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए। आज का दौर सैटेलाइट का है, आप मुझे एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत की तरफ से हुआ कोई नुकसान दिखाई दे। उन्होंने कुछ लिखा, न्यूयॉर्क टाइम्स ने...लेकिन तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के 13 हवाईअड्डे दिखाई दे रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि विदेशी मीडिया ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा और ऐसा किया। आप मुझे एक भी तस्वीर बताइए, जिसमें किसी भी भारतीय (संरचना) को कोई नुकसान पहुंचा हो, यहाँ तक कि एक शीशा भी टूटा हो। उन्होंने ये बातें लिखीं और प्रसारित कीं। तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में पाकिस्तान के केवल 13 हवाई अड्डे दिखाई दिए, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो, या चकलाला हो। मैं आपको केवल वही बता रहा हूं जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर प्रसारित किया। हम ऐसा करने में (पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने में) सक्षम हैं।


संबंधित आलेख: