• Home
  • News
  • Bihar: Demand to implement domicile policy! Students took to the streets again, police stopped them while going to CM House

बिहारः डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग! फिर सड़क पर उतरे छात्र, सीएम हाउस जाते समय पुलिस ने रोका

  • Awaaz Desk
  • August 01, 2025
Bihar: Demand to implement domicile policy! Students took to the streets again, police stopped them while going to CM House

पटना। डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर पटना में सैकड़ों छात्र फिर से सड़क पर उतर गए। छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों हाथों में तिरंगा लेकर सीएम हाउस जाने के लिए गांधी मैदान से निकले थे। लेकिन जेपी गोलंबर के पास पटना पुलिस ने उन्हें रोक लिया गया। अभ्यर्थी आगे न जा पाए इसके लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई थी, जिसके बाद अभ्यर्थी बिहार सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि बिहार सरकार जल्द से जल्द डोमिसाइल नीति लागू करें। छात्रों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुमार उनकी बातों को सुनेंगे और बिहार में भी अन्य प्रदेशों की तरह डोमिसाइल नीति लागू होगी। छात्राओं का कहना है कि 33% आरक्षण सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को है यह 2016 से चला रहा है सिर्फ उसका स्पष्टीकरण दिया गया है और यह डोमिसाइल नहीं है। उन्हें स्पष्ट दो मिसाइल नीति चाहिए और बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं में एक प्रश्न पत्र बिहार से संबंधित पूछे जाने चाहिए। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि डोमिसाइल बिहार के छात्रों का हक है। बिहार से बाहर कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष, जबकि कुछ राज्यों मे अप्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है। इस वजह से बिहार के अभ्यर्थियों को दूसरे राज्यों में नौकरी पाने में नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है, जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जाता है। इसलिए छात्रों की मांग है कि बिहार मे भी बिहार से संबंधित अधिक प्रश्न पूछकर अप्रत्यक्ष डोमिसाइल लागू किया जाए।


संबंधित आलेख: