नैनीतालः बारिश बनी आफत! गुलाब घाटी में भूस्खलन से यातायात बाधित, वन-वे व्यवस्था लागू

नैनीताल। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। यहां नैनीताल जिले के काठगोदाम क्षेत्र की गुलाब घाटी में सड़क पर अचानक भारी मात्रा में मलबा आ जाने से यातायात प्रभावित हो गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने मार्ग को वन-वे कर दिया है, ताकि आवागमन सीमित रूप से जारी रह सके। नैनीताल पुलिस के अनुसार स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को शीघ्र ही पूर्ण रूप से सुचारु कर दिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं और किसी भी संभावित जोखिम को टालने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।