• Home
  • News
  • Bihar Elections: Amit Shah will roar at the fort grounds in Buxar! The Home Minister will hold a massive rally tomorrow to support the NDA candidates in all four assembly seats.

बिहार चुनावः बक्सर के किला मैदान में गरजेंगे अमित शाह! चारों विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए कल गृहमंत्री करेंगे विशाल जनसभा

  • Awaaz Desk
  • October 23, 2025
Bihar Elections: Amit Shah will roar at the fort grounds in Buxar! The Home Minister will hold a massive rally tomorrow to support the NDA candidates in all four assembly seats.

पटना। गृहमंत्री अमित शाह कल 24 अक्टूबर को बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा बक्सर जिले की सभी चार विधानसभा सीटों के एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित की जा रही है। सभा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार बुधवार को किला मैदान का निरीक्षण करने के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी अविनाश कुमार और सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय समेत दिल्ली से आए अधिकारियों ने बनाए जा रहे पंडाल का जायजा लिया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। गृहमंत्री के आगमन को लेकर एनडीए नेताओं में जोश और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। एनडीए के सभी दल कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह का हेलीकॉप्टर शहर के आईटीआई मैदान में लैंड करेगा। इसके बाद गृहमंत्री किला मैदान में पहुंचेगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ओमप्रकाश भुवन ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम की सफलता और ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
 


संबंधित आलेख: