• Home
  • News
  • Electoral equations change in Bihar! Congress makes a major decision: entire alliance will fight under Tejashwi's leadership

बिहार में चुनावी समीकरण बदले! कांग्रेस ने किया बड़ा फैसला, तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेगा पूरा गठबंधन

  • Awaaz Desk
  • October 23, 2025
Electoral equations change in Bihar! Congress makes a major decision: entire alliance will fight under Tejashwi's leadership

पटना। बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि हम सभी ने तय किया है कि इस चुनाव में अगले मुख्यमंत्री के लिए तेजस्वी यादव के नाम का समर्थन करते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन की तरफ से उपमुख्यमंत्री पद के लिए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के नाम की घोषणा की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवान है हर जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं। नया बिहार बनाना चाहते हैं। हमारे पास विजन है। बीजेपी की ए टीम, बी टीम, इनकम टैक्स, पूरा मशीनरी लगा हुआ है, किसी माई के लाल में दम नहीं है कि जो हमारे संविधान को बदल सके, आरक्षण को छीन सके, हिंदू मुस्लिम दंगा कर सकें। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कोई ऐसा दिन नहीं ज़ब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हों। करप्शन और लॉ एंड ऑर्डर से तेजस्वी कभी कंप्रोमाइज नहीं करेगा। तेजस्वी की परछाई भी यदि गलत काम करेगी तो तेजस्वी उसको सजा दिलाने का काम करेगा।


संबंधित आलेख: