• Home
  • News
  • Bihar: Historic change in Nitish Kumar's government! Samrat Chaudhary has been given the command of the crucial Home Department.

बिहारः नीतीश सरकार में ऐतिहासिक बदलाव! सम्राट चौधरी को सौंपी गई सबसे महत्वपूर्ण गृह विभाग की कमान

  • Awaaz Desk
  • November 22, 2025
Bihar: Historic change in Nitish Kumar's government! Samrat Chaudhary has been given the command of the crucial Home Department.

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं। सम्राट चौधरी अब बिहार के नए गृह मंत्री बनाए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास नहीं रखा है। इससे पहले गृह विभाग हमेशा नीतीश कुमार के पास रहा है। संभवतः ऐसा पहली बार है कि मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार के पास गृह मंत्रालय नहीं रहेगा। नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार के दौरान भी गृह विभाग अपने पास रखा था। एनडीए सरकार के दौरान भी गृह विभाग उन्हीं के पास रहता था। वहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास भूमि एवं राजस्व विभाग और खान एवं भू-तत्व विभाग रहेगा। जबकि मंगल पांडे एक बार फिर से स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं। पिछली सरकार में भी वे स्वास्थ्य मंत्री थे। मंगल पांडे के पांडे के कानून मंत्रालय भी रहेगा। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के पास उद्योग विभाग की जिम्मेदारी रहेगी। जेडीयू के सीनियर नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव बिहार के नए वित्त मंत्री बनाए गए हैं। उनके पास उर्जा विभाग भी रहेगा। वित्त मंत्रालय इससे पहले बीजेपी के पास था। विजय कुमार चौधरी के पास जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी रहेगी। लेशी सिंह खाद्य उपभोक्ता विभाग की मंत्री बनाई गई हैं। 


संबंधित आलेख: