• Home
  • News
  • Uttarakhand: CM Dhami's clear instructions to IAS officers! Make swift decisions and ensure accountability even in difficult circumstances.

उत्तराखण्डः सीएम धामी का आईएएस अधिकारियों को दो-टूक निर्देश! कठिन परिस्थितियों में भी तेज निर्णय, जवाबदेही तय हो

  • Awaaz Desk
  • November 22, 2025
Uttarakhand: CM Dhami's clear instructions to IAS officers! Make swift decisions and ensure accountability even in difficult circumstances.

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह किसी औपचारिक संबोधन का अवसर नहीं है, बल्कि उनकी प्रशासन के लिए संवेदनशील और आत्मीय भावनाओं को साझा करने का अवसर है। साथ ही सीएम धामी ने आईएएस अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि फाइलों में देरी न हो और निर्णय लक्ष्य आधारित हों। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी 25 साल की यात्रा में अनेक चुनौतियों का सामना किया है। इन उपलब्धियों के पीछे राज्य के प्रशासनिक तंत्र की कड़ी मेहनत, निष्ठा और दूरदर्शिता का महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी ने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता और संवेदनशील प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया है। साथ ही कहा कि यह समय अधिक गति, अधिक दृढ़ता और अधिक संकल्प के साथ काम करने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द ‘ये दशक उत्तराखंड का दशक है; का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि इस संकल्प को साकार करना उत्तराखंड के प्रशासन का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल उत्तराखंड के लिए निर्णायक होंगे। हमें राज्य को ऐसे मोड़ पर लेकर जाना है, जहां हर नागरिक ये महसूस करे कि राज्य निर्णायक और सकारात्मक परिवर्तन से गुजर रहा है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि प्रशासन को तेजी और पारदर्शिता के साथ काम करना होगा। हर योजना और निर्णय लक्ष्य-आधारित और जन-केंद्रित होना चाहिए। व्यवस्था ऐसी बने कि फाइलों का निस्तारण तय समय पर हो। योजनाओं का प्रभाव जमीनी स्तर पर तत्काल दिखाई दे। साथ ही हर प्रक्रिया में जवाबदेही तय हो।
 


संबंधित आलेख: