• Home
  • News
  • Hooda reached flood affected areas by driving a tractor! Said-Haryana should be declared flood affected

बाढ़ प्रभावित इलाकों में ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे हुड्डा! कहा-हरियाणा को बाढ़ग्रस्त घोषित किया जाए

  • Tapas Vishwas
  • September 11, 2025
Hooda reached flood affected areas by driving a tractor! Said-Haryana should be declared flood affected

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में आई भीषण बाढ़ को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक बताया और मांग की कि भाजपा सरकार इसे बाढ़ग्रस्त राज्य घोषित करे। उन्होंने केंद्र सरकार से भी पंजाब की तर्ज पर हरियाणा के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की अपील की।

हुड्डा ने वीरवार को यमुनानगर जिले के बम्भोली, बीबीपुर, ओदरी, लापरा और कमालपुर समेत कई प्रभावित गांवों का दौरा किया। वे खुद ट्रैक्टर चलाकर खेतों तक पहुंचे और किसानों की पीड़ा सुनी। किसानों ने बताया कि गन्ने और धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। खेतों में पानी के साथ भारी मात्रा में रेत भर गई है, जिससे अगली फसल लेना भी नामुमकिन होगा। हुड्डा ने इसके लिए अवैध खनन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार के संरक्षण में खनन माफियाओं ने यमुना का रुख बदल दिया, जिससे गांव बार-बार बाढ़ की चपेट में आते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा है। किसानों को कम से कम 60-70 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिलना चाहिए। साथ ही मकानों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों के नुकसान की भरपाई भी की जाए। उन्होंने पोर्टल आधारित व्यवस्था को किसान विरोधी बताते हुए तुरंत स्पेशल गिरदावरी कराने की मांग रखी। हुड्डा ने कहा कि महंगाई, बढ़ती लागत और आपदा के बीच किसानों पर डबल मार पड़ रही है, इसलिए गन्ने का भाव बढ़ाकर कम से कम 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। छोटे उद्योगों के पलायन पर चिंता जताते हुए उन्होंने कारोबारियों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हर मंच पर उनकी आवाज उठाएगी और हरियाणा में उद्योगों को विशेष रियायतें दिलाने की लड़ाई लड़ेगी।


संबंधित आलेख: