• Home
  • News
  • Major administrative reshuffle in Bihar! Five IPS, two IAS and 76 CO officers have been posted.

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! पांच आईपीएस, दो आईएएस और 76 सीओ अधिकारियों की पोस्टिंग बदली

  • Awaaz Desk
  • October 06, 2025
Major administrative reshuffle in Bihar! Five IPS, two IAS and 76 CO officers have been posted.

पटना। बिहार में पांच आईपीएस और दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। वहीं अरवल में नए एसपी को भेजा गया है। अरवल के एसपी इनामूल हक मेंगनू को पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना बना दिया गया है। वहीं उनकी जगह पर मनीष कुमार को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस अधिकारियों में पुष्कर आनंद, आदित्य कुमार और अमृतेंदु शेखर ठाकुर का भी तबादला किया गया है। वहीं बिहार में बड़े पैमाने पर सीओ का तबादला भी किया गया है। इसमें 76 सीओ का तबादला कर दिया गया है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। दरअसल, बिहार में पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें पुष्कर आनंद को पुलिस अधीक्षक (बी), विशेष शाखा, बिहार से ट्रांसफर कर समादेष्टा बिविसपु-09, जगदलपुर भेज दिया गया है। वहीं आदित्य कुमार को पुलिस अधीक्षक, एएनटीएफ, मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, बिहार के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा इनामूल हक मेंगनू को अरवल पुलिस अधीक्षक के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस अधिकारी अमृतेंदु शेखर ठाकुर को पुलिस अधीक्षक, रेल, पटना के पद से हटाकर पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती), बिहार के पद पर तैनात किया गया है। आखिर में मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती), बिहार के पद से तबादला कर अरवल के पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है। बिहार में दो आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इसमें कुमार गौरव को समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल के पद से ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा आईएएस अभिलाषा शर्मा को संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना के पद से स्थानांतरित कर अगले आदेश तक समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी, अरवल के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें संबंधित जिले का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है।


संबंधित आलेख: