• Home
  • News
  • Haryana Minister Rao Narbir Singh gave the message of indigenous lamps on Diwali, honored the environment and employment by lighting 5151 lamps collectively.

हरियाणा मंत्री राव नरबीर सिंह ने दी दिवाली पर स्वदेशी दीपों का संदेश, 5151 दीपों के सामूहिक प्रज्ज्वलन से पर्यावरण और रोजगार को किया सम्मानित

  • Tapas Vishwas
  • October 05, 2025
Haryana Minister Rao Narbir Singh gave the message of indigenous lamps on Diwali, honored the environment and employment by lighting 5151 lamps collectively.

चंडीगढ़। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में आयोजित 9वें मिशन माटी दीप महोत्सव में हिस्सा लेकर दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “वोकल फॉर लोकल – लोकल फॉर ग्लोबल” के अनुरूप हर देशवासी इस बार स्वदेशी दीपों से दिवाली मनाए। यह कदम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगा, बल्कि रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी मजबूत करेगा।

कार्यक्रम में सामुदायिक केंद्र परिसर में कुल 5151 दीपों का सामूहिक प्रज्ज्वलन किया गया, जिससे उपस्थित जनसमूह ने उत्सव का आनंद लिया। राव नरबीर सिंह ने इस अवसर पर नगर पालिका फर्रुखनगर कार्यालय और लाइब्रेरी भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि यह मात्र रोशनी नहीं है, बल्कि स्वदेशी कला, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। मंत्री ने प्रजापति समाज की सराहना करते हुए कहा कि उनके बनाए मिट्टी के दीप न केवल घरों को रोशन करते हैं बल्कि भारतीय कला और कौशल का संदेश भी देते हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि इस बार दिवाली प्लास्टिक मुक्त मनाई जाए। राव नरबीर सिंह ने कहा, “प्लास्टिक के उपयोग को त्यागें और मिट्टी के दीयों, कपड़े के थैलों और प्राकृतिक सजावट का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। उन्होंने बताया कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है कि वह राष्ट्रहित में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे। विदेशियों वस्तुओं पर खर्च किए गए पैसे की तुलना में भारतीय उत्पादों पर खर्च हर स्तर पर रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर मंत्री ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे इस दिवाली न केवल अपने घरों में रोशनी फैलाएं बल्कि देश की परंपरा, संस्कृति और स्वदेशी पहचान को भी मजबूती प्रदान करें। इस कार्यक्रम में प्रजापति कुम्भकार संघ के सदस्य और स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या शामिल रही। मिशन माटी दीप महोत्सव ने स्वदेशी उत्पादों के महत्व और पर्यावरण के प्रति सजगता का संदेश लोगों तक पहुँचाने का कार्य सफलतापूर्वक किया।


संबंधित आलेख: