• Home
  • News
  • Nainital: Tight security arrangements are in place ahead of President Draupadi Murmu's arrival! Additional Director General of Police briefs, heavy police force will be deployed.

नैनीतालः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम! अपर पुलिस महानिदेशक ने की ब्रीफिंग, भारी फोर्स रहेगी तैनात

  • Awaaz Desk
  • November 02, 2025
Nainital: Tight security arrangements are in place ahead of President Draupadi Murmu's arrival! Additional Director General of Police briefs, heavy police force will be deployed.

नैनीताल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस दौरान उच्चाधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा वीवीआईपी ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई। दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सम्पूर्ण जनपद में ड्रोन नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। वहीं नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही सड़क किनारे स्टाल और फूड वैन पर प्रतिबंध लगाया गया है। बताया गया कि सुरक्षा के दौरान 7 एसपी, 7 एएसपी, 17 सीओ, 39 इंस्पेक्टर, 250 एसआई, 1200 पुलिसकर्मी, 4 कंपनी पीएसी समेत फायर, एसडीआरएफ, एटीएस, बीडीएस, एनएसजी की टीम तैनात की गई है। बता दें कि राष्ट्रपति 3 नवंबर को नैनीताल राजभवन पहुंचेंगी। जिसके बाद 4 नवंबर को वे नैनीताल के डीएसबी कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और छात्रों को मैडल प्रदान करेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति कैंची धाम में नीम करोली महाराज के दर्शन करने भी जाएंगी। कार्यक्रम के बाद वह हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड से दिल्ली को रवाना होंगी।


संबंधित आलेख: